कूचबिहार:- दिनदहाड़े साइकिल चोरी करते दो चोर रंगे हाथ पकड़े गये, इस घटना से कूचबिहार शहर के नरसिंह दिघी से सटे इलाके में सनसनी फैल गयी है. दोपहर करीब एक बजे कूचबिहार शहर के नरसिंह दिघी से सटे इलाके में दो चोर साइकिल चोरी करने आये।
जैसे ही मामला साइकिल मालिक के सामने आया तो दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया गया. फिर स्थानीय निवासी उन्हें तालाब के किनारे बांध कर रखते हैं। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय निवासियों की शिकायत है कि काफी समय से यहां से साइकिल चोरी की घटनाएं हो रही हैं।
इस इलाके में पहले भी कई साइकिलें चोरी हो चुकी हैं. आज चोर रंगे हाथ पकड़े गये। स्थानीय निवासियों ने कूचबिहार के कोत्याली पुलिस स्टेशन को बुलाया और उन्हें पुलिस को सौंप दिया।