मोदी ने बारासात में ‘नारी शक्ति वंदन अभिनंदन’ कार्यक्रम को संबोधित किया जहां हजारों महिलाएं एकत्र थीं. इस दौरान उन्होंने संदेशखाली का मुद्दा उठाते हुए सीधे तौर पर टीएमसी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि संदेशखाली में जो कुछ भी हुआ वह शर्मनाक है, इसके अलावा टीएमसी दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है.
उन्होंने आगे कहा, ‘विपक्ष जानना चाहता है कि मेरा परिवार कहां है. इन अतिवादी परिवारवादियों को यहां आकर देखना चाहिए. ये मोदी का परिवार है. मोदी का हर पल इस परिवार और देश की मातृशक्ति को समर्पित है। जब मोदी पर कोई मुसीबत आती है तो ये माताएं-बहनें सुरक्षा कवच बनकर खड़ी हो जाती हैं। आज हर देशवासी खुद को मोदी का परिवार बता रहा है। आज देश का हर गरीब, हर किसान, हर युवा, हर बहन-बेटी कह रही है, मैं मोदी का परिवार हूं।