बिहार में ठनका से 13 लोगों की मौत

बिहार,  प्रदेश के छह जिलों में रविवार को वज्रपात से 13 लोगों की मौत हो गई। इनमें कैमूर के 5, नवादा के 3, रोहतास के 2, औरंगाबाद, सहरसा और जमुई के एक-एक व्यक्ति शामिल है। जबकि, छह लोग झुलसकर गंभीर रूप से जख्मी है। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैमूर में जैतपुर खुर्द गांव के रामकवल बिंद के 30 वर्षीय पुत्र रामनिवास बिंद, सोनाव गांव के बीरबल सिंह कुशवाहा के 17 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार, रामगढ़ के रामयश बिंद की 15 वर्षीया बेटी सीता मुनि, हरिहरपुर डेरा गांव निवासी 53 वर्षीय शिवजी बिंद व अवंती गांव के 45 वर्षीय सुग्रीव पाल की ठनका से मौत हुई है। आशीष अपने पिता का एकलौता पुत्र था।

उधर, रोहतास के करगहर व दिनारा गांव के बधार में दो महिला मजदूरों की मौत हो गई। शिवसागर में तीन भेड़ की जान भी गई। औरंगाबाद में रफीगंज के कजपा गांव में वज्रपात से एक बच्चे की जान चली गई। नवादा के पकरीबरावां के लक्ष्मीपुर बरेवा गांव में 30 वर्षीय राजेश कुमार की मौत हो गई। वहीं, हसनगंज बधार में मवेशी चरा रहे छोटू कुमार एवं रामविलास यादव झुलस गए। रोह के महकार गांव में वज्रपात से सुदामा यादव की पत्नी लीला देवी की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *