सिलीगुड़ी : रात के अंधेरे में आग लगने से 3 दुकानें जलकर खाक, इलाके में भारी सनसनी. मालूम हो कि सिलीगुड़ी के स्टेशन फीडर रोड पर एक कतार में तीन दुकानें थीं। इनमें एक फर्नीचर की दुकान और दो बिरयानी की दुकानों में देर रात अचानक आग लग गई।
देखते ही देखते तीनों दुकानें पूरी तरह से नष्ट हो गईं। समझ में आने पर आसपास के लोग दौड़ पड़े। फिर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के खालपाड़ा चौकी की पुलिस और दमकलकर्मियों को सूचना दी गयी। वे तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने लगे।
आग किस कारण से लगी इसकी जांच की जा रही है। हालांकि, दमकलकर्मियों ने अनुमान लगाया कि आग बिरयानी की दुकान से ही शुरू हुई। घटना की खबर मिलने के बाद स्थानीय पार्षद सिकटा डी बसु रॉय ने आज सुबह घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने पूरे मामले पर गौर किया।