इनरव्हील क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उत्तरायण द्वारा बत्तीसवाँ जिला सम्मेलन “मिलेनियम औरियल मौनटेबलों मीट”का आयोजन

सिलीगुड़ी:- इनरव्हील क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उत्तरायण द्वारा नेपाल स्थित स्थानीय होटल मेची क्राउन में बत्तीसवाँ जिला सम्मेलन “मिलेनियम औरियल मौनटेबलों मीट”का आयोजन बहुत ही भव्य और सुव्यवस्थित ढंग से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन ,गणेश वन्दना और क्लब के सदस्यों द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुति के साथ किया गया।पॉप अप मेला- प्रदर्शनी का उद्घाटन असोसिएशन प्रेसिडेंट प्रीति गुगनानी, जिला अध्यक्ष गीता सरीन डिस्ट्रिक्ट ३२४ के सदस्य और मेज़बान क्लब के अध्यक्ष द्वारा किया गया।ग़ौरतलब हो कि कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नेपाल के कई इनरव्हील क्लब के सदस्य एवं उत्तर पूर्व के कई क्लबों के सदस्य उपस्थित थे, जिनके साथ झंडों का आदान प्रदान भी किया गया। जिला स्मारिका “एकयम”का लॉन्चिंग असोसिएशन प्रेसिडेंट के द्वारा किया गया।दोपहर के समय व्यवसायिक सत्र में विभिन्न प्रकार के क्लब के रिपोर्ट एवं फिनान्शियल विवरण प्रस्तुत किए गए।संध्या में अन्य क्लब द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम , बॉलीवुड थीम पर गायन , नृत्य एवं कई अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था । कार्यक्रम का समापन बहुत ही सुंदर तरीके से गाला डिनर के साथ हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *