जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी शहर के पास स्थित कुमारपारा अडिशनल प्राथमिक विद्यालय में स्कूली के विद्यार्थियों को लेकर मज़ेदार फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। बच्चे घर पर ही तरह-तरह का खाना बनाकर लेकर आये थे अपने दोस्तों के साथ शेयर किया। स्कूल ने तरफ से पाटीसापता पीठा बनाकर विद्यार्थियों को खिलाया गया।
हर साल छात्रों को एक तरह की पीठापुली बनाकर खिलाया जाता है। विद्यालय के तरफ से जानकारी दी गई इस उत्सव का उद्देश्य विद्यार्थियों में मिल-बांटकर खाने की प्रवृत्ति विकसित करना, सबके साथ भाईचारे की भावना विकसित करना और छात्र-छात्रों में ईमानदारी पैदा करना है।
इस वर्ष छात्रों के हार्दिक अनुरोध पर विद्यालय के छात्रों द्वारा लाया गया भोजन, सभी शिक्षक ने भी खाया और उनके साथ इस खुशी में शामिल हुए। विद्यालय के शिक्षक का मानना है कि इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों को विद्यालय पसंद आएगा और पढ़ने की मानसिकता बनेगी। अभिभावकों ने स्कूल की इस पहल की सराहना की।