जलपाईगुड़ी : कोलकाता के एक स्वैच्छिक सेवी संगठन जैकोन फाउंडेशन की ओर से जलपाईगुड़ी जिले के विभिन्न ब्लॉकों के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से जलपाईगुड़ी शहर के ठाकुर पंचानन वर्मा सभा भवन में एक विशेष चयन सत्र का आयोजित किया था।
इस विशेष चयन चरण में उपस्थित टेसिमला ग्राम पंचायत क्षेत्र में संगठन के पर्यवेक्षक नेहाज नजमी ने कहा, मैं अपने क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए यहां लाया हूं।
वहीं, जैकॉन फाउंडेशन के अध्यक्ष पुलक मिस्त्री ने कहा कि आवेदन करने वालों में से 20 प्रतिशत को रिजेक्ट कर दिया जाएगा, और हम इस जिले के शेष 80 प्रतिशत युवक-युवतियों को मुफ्त प्रशिक्षण देंगे।