पटना सिटी। बाइपास पुलिस ने कूट कारोबारी अमित कुमार से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
डीएसपी डॉ गौरव कुमार ने बताया कि 16 अगस्त को कारोबारी से कॉल कर रंगदारी मांगी गयी थी। जिसकी शिकायत बाइपास थाना में दर्ज करायी गयी थी। जिसके बाद छानबीन में जुटी पुलिस ने चौक थाना क्षेत्र के हुमाद गली गढ़वा पर निवासी रंजीत मिस्त्री का 24 वर्षीय पुत्र अमित कुमार को गिरफ्तार किया।
पकड़ाए युवक के पास से मोबाइल बरामद किया, जिससे रंगदारी की मांग की गयी थी। उसने पुलिस को बताया कि वह उसी कारखाना में काम करता था। बाद में काम छोड़ दिया और अपने सहयोगी के साथ मिलकर कारोबारी से पांच लाख की रंगदारी मांगी थी।