फिल्म अभिनेता विक्रांत मैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उनकी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स-फ्री कर दिया गया है। फिल्म में मेरे सहित सभी कलाकरों ने बड़ी मेहनत की है। पूरी टीम की इच्छा है कि हर कोई फिल्म को देखने जाये। फिल्म की कहानी, कलाकरों की मेहनत पर अपनी ओपिनियन भी दें।
लखनऊ में फिल्म के प्रमोशन के लिए मॉल में पहुंचें अभिनेता मैसी ने कहा कि फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहता हूं। यह फिल्म को उत्तर प्रदेश के सभी लोग देख सके, इसके लिए टैक्स फ्री किया गया है। फिल्म को अपने परिवार के सदस्यों के साथ भी देखने के लिए जा सकते है। मेरा मानना है कि फिल्म की कहानी लोगों को अवश्य ही पसंद आयेगी।
लखनऊ में फोनिक्स प्लासियो में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मूवी देखने पहुंचने पर अभिनेता विक्रांत मैसी व अभिनेत्री राशी खन्ना ने उनसे भेंट की। इस दौरान मंत्रीमंडल के अन्य मंत्री एवं भाजपा के प्रमुख नेतागण मौजूद रहे।