सिलीगुड़ी : गुरुवार को सिलीगुड़ी मायाकॉलोनी आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराया गया| आंगनवाड़ी सेविकाएं और सहायिकाएं ने अन्नप्राशन संस्कार पूर्ण करवाया। इस अवसर पर विशेष भोजन की व्यवस्था की गई थी, जो अन्य दिनों से बिल्कुल अलग था।
बच्चों के अन्नप्राशन संस्कार के खीर बनाया गया था। आज गर्भवती माताओं को भी आशीर्वाद यानि साध कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।कार्यक्रम का आयोजन सिलीगुड़ी से सटे डाबग्राम नंबर 2 ग्राम पंचायत एक्त्याशाल मोहिपाल बीएसपी स्कूल में किया गया था।
करीब 150 लोग मौजूद थे. आंगनबाडी केंद्र सेविका गायत्री चक्रवर्ती के अनुसार इस दिन लगभग पंद्रह बच्चों को अन्नप्राशन संस्कार कराया गया तथा बारह गर्भवती माताओं को साध दिया गया। इस दिन कार्यक्रम में डाबग्राम नंबर 2 की पंचायत प्रधान मिताली मालाकार और अन्य लोग उपस्थित थे।