यूथा की बाल विकास परियोजना को डीपीओ अनीता कुमारी के खिलाफ न्यायालय से गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ है। उनकी किसी भी वक्त गिरफ्तारी हो सकती है। अनीता पर काटिहार जिले के बारसोई में सीडीपीओ रहते हुए आगनबाड़ी केंद्रों के लिए आवंटित चावल की कालाबाजारी करने का आरोप है। गत 20 जून को कटिहार डीपीओ की लिखित शिकायत पर आबादपुर थाने में अनीता के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी। इसके 10 दिन बाद अनीता का तबादला पूर्णिया के बनमनखी प्रखंड के सीडीपीओ के रूप में किया गया और पदस्थापना के महज 20 दिन बाद ही उन्हें जिला बाल विकास परियोजना के डीपीओ का प्रभार दे दिया गया।