पानीटंकी पुलिस के तहत इस मामले एक को गिरफ्तार किया
सिलीगुड़ी:- मेयर के वार्ड में रात को एटीएम पर चोरो के द्वारा चोरी की कोशिश।सिलीगुड़ी के कॉलेजपाड़ा में लगातार दो बैंकों के एटीएम मे चोरो के द्वारा चोरी करने की कोशिश की गई । लेकिन स्थानीय लोगो की मदद से खबर पाकर पानीटंकी चौकी की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और इस मामले मे एक को गिरफ़्तारी किया। पुलिस के मुताबिक एटीएम का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया। हिरासत में लिये गये व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान चोरों के पास 5 बैटरियां भी बरामद हुईं.