नगर निगम के 41 नंबर वार्ड के शास्त्री नगर स्थित एक घर में अभियान चलाकर भक्तिनगर थाने की पुलिस ने जुआ खेलते हुए 11 लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।जुआ खेलते हुए 11 आरोपियों के नाम प्रकाश सिंह, गणेश सिंह, कैलाश गुरुंग, रमेश शर्मा, अजय सुब्बा, अमर लिंबू, जितेंद्र सिंह, हिमल महतो, मनोज गुप्ता, राहुल मिश्रा और टीका धमाल है।जिसमें प्रकाश सिंह घर का मालिक है। वहीं, पुलिस ने जुए के अड्डे से 42 हजार से अधिक रुपये भी जब्त किए है।सूत्रों के अनुसार, भक्तिनगर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की शास्त्री नगर स्थित एक घर में असामाजिक गतिविधि चल रही है। इसी सूचना पर एसआई रंटू हलदर ने अपनी टीम के साथ उक्त घर में छापेमारी की। इस दौरान घर से पुलिस टीम ने घर के मालिक के साथ 11 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।वहीं, जुए के अड्डे से हजारों रूपये और कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। भक्तिनगर थाने की पुलिस ने सभी के विरुद्ध कानून की उचित धारा के तहत मामला दर्ज कर आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया है।