बी एसएफ ने किया पशु चिकित्सा उपचार शिविर का आयोजन

कूचबिहार : बीएसएफ की 15वीं बटालियन की ओर से  भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक गांव में पशु चिकित्सा उपचार शिविर का आयोजन किया।

आज सुबह, कूचबिहार जिले के हल्दीबाड़ी शहर से सटे इलाके में बीओपी बेरुबारी-2 बुरेजोत बीएफपी स्कूल में 15वीं बटालियन बीएसएफ द्वारा एक नागरिक कार्यक्रम के तहत  (पशु चिकित्सा शिविर) का आयोजन किया गया। . गौरांग बाजार, बुरीजोत, फौडरपारा, कीर्तनियापारा, छागरियापारा और नोतुनबस्ती गांवों के 73 ग्रामीण अपने बीमार पालतू जानवरों को इलाज के लिए शिविर में लेकर आए।

चिकित्सकों द्वारा 117 गायों और 45 बकरियों सहित कुल 162 पालतू पशुओं की जांच की गई तथा उन्हें दवाएं उपलब्ध कराई गईं। पशु चिकित्सकों ने ग्रामीणों को पशुओं को होने वाले मौसमी बीमारियों और उसके इलाज के बारे में भी जानकारी दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *