मधुबनी में चचरी पुल बहा, मधेपुरा में नहर टूटी

बिहार में नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है। सुपौल में तटबंध के छह बिंदुओं पर कोसी दबाव बनाए हुए है। मधेपुरा में नहर टूटने से आसपास के कुछ खेत डूबे हैं। कुछ गांव अभी भी पानी से घिरे हुए हैं। पूर्णिया में कनकई नदी के पानी के तेज बहाव में ज्ञानडोभ से वैसा प्रखंड को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क नगरा टोली के समीप 15 फीट कट गई है। इससे आठ हजार की आबादी प्रभावित हुई है।

मधुबनी के मैनाडीह में सोनी नदी पर स्थित चचरी पुल बह गया। इससे इलाके के लोगों का संपर्क टूट गया है। सीतामढ़ी के गोआबाड़ी में लालबेकिया नदी का जलस्तर फुलौत में बाढ़ आने के बाद लोगों ने ऊंचे स्थान पर बांधे पशु जागरण बढ़ोतरी हुई है। सुपौल में कोसी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है। शाम चार बजे कोसी का हिस्चार्ज (घनफुट प्रति सेकेंड) रिकार्ड किया गया। सहरसा में कोसी का पानी फिर बढ़ने लगा है।

पूर्वी कोसी तटबंध, सुपौल डिवीजन के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में वर्षा हुई है। मधेपुरा में कोसी व सुरसर के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है। चौसा, आलमनगर व कुमारखंड प्रखंड के कई गांवों के संपर्क पथ पर पानी आने के कारण लोग नाव से आवागमन कर रहे हैं। कुमारखंड में नहर टूटने से धान की फसल को नुकसान पहुंचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *