मुख्यमंत्री ममता बनेर्जी ने छठ पूजा के लिए लिखा गाना

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने छठ पूजा के अवसर पर एक गाना लिखा है, जो इस बार पूजा के दिन, गुरुवार को बजाया जाएगा। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हम छठ पूजा के लिए दो दिन की छुट्टी देते हैं। आपसे आग्रह है कि गंगा के किनारे धैर्य के साथ पूजा करें। 
ममता बनर्जी ने दईघाट पर अपने संबोधन में  बंगाल को एक मिनी इंडिया के रूप में वर्णित करते हुए कहा कि हमने छठ पूजा के लिए केवल कोलकाता में ही 126 घाटों का निर्माण करवाया है। छठ पूजा करने वालों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिए लाईटों से घाटों को सजाया गया है। उन्होंने कहा कि बंगाल सभी का घर है, जहां सरकार भी आपके हर उत्सव में शामिल होती है। सीएम ने कहा कि मैंने भी छठ का व्रत रखा है, जिसकी पूजा गंगासागर में होगी। जहां देश के विभिन्न हिस्सों से आए लोग मिल-जुलकर रहते हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल एक मिनी इंडिया है। आपका घर बिहार या यूपी में हो सकता है, लेकिन क्या यहां कभी किसी ने आपके धर्म या जाति पर सवाल उठाए हैं? मैंने कभी आपके पहनावे, खान-पान या पृष्ठभूमि में हस्तक्षेप नहीं किया। हम सब भले ही दिखने में अलग हों, लेकिन इंसान एक जैसे हैं। आप हमारे भाई-बहन हैं। बंगाल को अपना घर समझिए। 
उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार की जो भी सुविधाएं हैं वो यहां रहने वाले सभी लोगों को सामान रूप से दी जाती है चाहे वो स्वास्थ्य हो, शिक्षा हो या फिर राशन। यहां रहने वाले हर व्यक्ति को बराबर निगाह से हम देखते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *