कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित

पश्चिम बंगाल कक्षा 10वीं रिजल्ट मे
86.31 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं

सिलीगुड़ी:- पश्चिम बंगाल 10वीं के छात्रों के बोर्ड रिजल्ट का इंतजर आज खत्म हो चुका है।पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) ने पश्चिम बंगाल कक्षा 10वीं रिजल्ट आज यानी 2 मई को घोषित कर दिया है।पश्चिम बंगाल माध्यमिक नतीजे आज सुबह 9 बजे जारी किए गए हैं, जिसमें 86.31 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं।इस साल नौ लाख से अधिक बच्चों ने डब्ल्यूबीबीएसई माध्यमिक 10वीं की परीक्षा दी है।आंकड़ों की बात करें तो लड़कों की संक्या 4 लाख और लड़कियों की 5 लाख रही है, जिसमें 7.65 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं।  पश्चिम बंगाल 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में चंद्रचूड़ सेन, रामभोला हाई स्कूल, कूचबिहार ने टॉप किया है। उन्हें कुल 99% प्रतिशत अंक मिले हैं. सेकेंड टॉपर पुरुलिया जिला स्कूल की साम्यप्रिया गुरु और थर्ड टॉपर दक्षिण दिनाजपुर के उदयन प्रसाद, बीरभूम की पुष्पिता बासुरी, दक्षिण 24 परगना, नायरित रंजन पाल रहे। साम्यप्रिया गुरु को 98.86% और रंजन पाल को 98.71% अंक मिले हैं।

रैंक 1: रामभोला हाई स्कूल, कूच बिहार के चंद्रचूड़ सेन, 693 अंक या 99% के साथ

रैंक 2: पुरुलिया जिला स्कूल की साम्यप्रिया गुरु, 692 अंक या 98.86% के साथ

रैंक 3: तीन छात्रों ने 691 अंकों के साथ तीसरी रैंक हासिल की है।इनके नाम हैं-नायरित रंजन पाल पुष्पिता बांसुरी उदयन प्रसाद. तीनों छात्रों का पर्सेंटेज 98.71% रहा है।

रैंक 4: हुगली के तपज्योति मंडल 690 अंक या 98.57% के साथ।

रैंक 5: उत्तरी बर्धमान के अर्घ्यदीप बसाक 689 अंक या 98.43% के साथ।

रैंक 6: त्रिशानु साहा 688 अंक या 98.29% के साथ।
इस साल पश्चिम बंगाल 10वीं बोर्ड में 1,18,411 स्टूडेंट फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं।प्रतिशत की बात करे तो यह 12.98 रहा है। वहीं जिले में कालिम्पोंग का अच्छा प्रदर्शन रहा है। यहां के: 96.2 फीसदी छात्र पास हुए हैं. वहीं पूर्वी मिदनापुर का रिजल्ट 95.4 प्रतिशत और राजधानी कोलकाता का 91.6 प्रतिशत रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *