दक्षिण दिनाज़पुर : बालुरघाट सुकांत कॉलोनी के निवासी अपनी लंबे समय से चली आ रही मांगों को पूरा करने से खुश हैं। बालुरघाट नगर पालिका के अध्यक्ष अशोक मित्रा ने सोमवार को बालुरघाट शहर के सुकांत कॉलोनी क्षेत्र में ठंडे शुद्ध पेयजल मशीन का उद्घाटन किया।
इस कार्यक्रम में इलाके के पार्षद भी मौजूद रहे। बालुरघाट नगर पालिका की ओर से मेयर अशोक मित्रा ने कहा कि बालुरघाट के सभी 25 वार्डों में ठंडे पेयजल की मशीनें लगाई जाएंगी।
और उसी कार्यक्रम के तहत आज सुकांता कॉलोनी क्षेत्र में इस ठंडे पेयजल मशीन का उद्घाटन किया गया।