औरंगाबाद: औरंगाबाद जिला में रविवार को सिपाही परीक्षाका लॉक करने की साजिश में पुलिस ने कर लोगों को गिरफतार किया है। निरकारी व्यवहार न्यायालय के समीप से हुई है। गिरफ्तार लोगों में जहानाबाद के घोली थाना क्षेत्र के नंदना गांव निवासी यौन शर्मा का पुत्र दीपक कुमा और राजू कुमार इसी गांव के विनोद शर्मा का पुत्र पीयूष कुमार जहानचाद जिले के काको थाने के काको गांव के रहने वाले राजकुमार का पुत्रमितकुमार जहानाबाद जिले एरको गांव निवासी मुकेश भारती का पुत्र अनुरागकुमार शामिल है। पुतिकोना मिली थी कि कुछ करने वाले औरालय के आसपास जगा है। पूछताछ में पता चला कि वे लोग इन पत्र हासिल कर उसे करने वाले थे। पैसों का लेनदेन हो रहा था। उनके पास से किया गया है। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि इन्हें सोमवार को जेल भेजा जाएगा। उधर दूसरे चरण की परीक्षा के दौरान छपरा में सॉल्वर गैंग उदय ओझा गिरोह के तीन सदस्य भगवान बाजार थाना रविवार को बीएन कॉलेजिएट स्कूल में सिपाही भर्ती परीक्षा देने जाते अभ्यर्थी।
केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने रविवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप 12 अभ्यर्थियों को पकड़ा गया। इनमें बेगूसराय में दो को दूसरे के बदले परीक्षा देने के आरोप में पकड़ा गया। नालंदा में ओएमआर शीट की कार्बन प्रति लेकर भागने के आरोप में एक निष्कासित हुआ। कैमूर और गोपालगंज में एक-एक पकड़ा गया। गोपालगंज में चार निष्कासित हुए। मधेपुरा में भी दो के खिलाफ ओएमआर शीट की कार्बन प्रति लेकर भागने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। तीसरे चरण की परीक्षा 18 अगस्त को होगी। क्षेत्र से धराये। इनकी पहचान मढ़ौरा के पूर्णडीह रविकेश सिंह, नगरा थाने के बन्नी गाँव के रणधीर कुमार सिंह व रजनीश कुमार मिश्रा के रूप में हुई है।
एसपी ने बताया कि बैंग के सरगना मोबाइल, एडमिट कार्ड बरामद आज आरोपित जाएंगे जेल ओझा गिरोह के तीन पकड़ाये ब्लूटूथ के साथ पकड़ा गया शेखपुरा के डीएम हाईस्कूल कैद से एक को बसू के साथ पकड़ा गया। उसकी निश्तनदेही पर सॉल्वर गैग मी जुड़े भागलपुर के बुचौकसके गौवधटा गाय के अमृत कुमार और मनोखर थाने के बजियादुर गाय के योमेश कुमार को पकड़ा गया। इनके पास से 17 इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद हुई। नकल के आ पकड़ा गया एसपी बलिराम चौधरी ने बताया कि अमृत और योगेश स्कूल के पास स्थित लालबाग की पूजा कुमारी के घर में बैठकर से परीक्षार्थी को कर रहे थे।