साइबर ठगों ने इस बार व्यवहार न्यायालय गोपालगंज के न्यायिक पदाधिकारी को निशाना बनाया है। विद्युत मीटर बंद कराने का झांसा देकर दो बार में उनके खाते से 23 हजार रुपये उड़ा लिए गए। इस न. मामले में सब जज ने गोपालगंज साइबर थाने में प्राथमिकी कराई है। प्राथमिकी में गोपालगंज 5। व्यवहार न्यायालय के सब जज ने बताया है कि 15 जुलाई की रात उनके मोबाइल पर काल – आया। उसने स्वयं को विद्युत विभाग, पटना का कर्मी बताया और मीटर बंद कराने के बारे में पूछा। सब जज पूर्व में पटना में पदस्थापित रह चुके हैं, ऐसे में उन्होंने वहां का मीटर बंद कराने के संबंध में सहमति जताई। इसके बाद उनके मोबाइल में एक अनजान एप को इंस्टाल करा दिया। एप में 10 रुपये भुगतान करने को कहा तो उन्होंने अपने डेबिट कार्ड के सभी डिटेल्स भर दिए। कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर 20 हजार कटौती का संदेश प्राप्त हुआ। जब साइबर ठग से कटौती के संबंध में उन्होंने संपर्क किया तो उसने पैसे लौटने की बात कही। इसके लिए एक और लिंक भेज कर उनके मोबाइल पर दूसरा एप डाउनलोड करा दिया। इसके बाद उनके खाते से तीन हजार रुपये और उड़ा लिए।
बिजली मीटर बंद कराने का झांसा देकर सब जज से 23 हजार की साइबर ठगी
