उत्तर बंगाल में मंगलवार से ही रुक-रुक बारिश हो रही है। बारिश के कारण पहाड़ पर भूस्खन शुरू हो गया है. दार्जिलिंग की पहाड़ियों से लगातार पत्थर गिर रहे हैं। हादसों की आशंका के चलते प्रशासन ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 10 पर यातायात को रोक दिया।
फिलहाल सिलीगुड़ी से सिक्किम और कलिम्पोंग जाने वाले वाहनों को लावा गरुबथान रोड से डायवर्ट कर दिया गया है। बता दें कि गुरुवार सुबह से ही बारिश के कारण पहाड़ों से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 10 पर लिखुवी के पास छोटे-बड़े पत्थर गिरने लगे ह।
लिखुवी पहले से ही भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र है। चट्टान गिरने से बड़ी आपदा के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने इस सड़क से यातायात को नियंत्रित करने का निर्णय लिया है। कालिम्पोंग पुलिस स्थिति पर नज़र रखे हुए है।