नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी एनएच 31 पर तेतरी निवासी प्रभु नारायण झा पर जानलेवा हमला किया. इस संबंध में पीड़ित के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्रभु नारायण झा ने पुलिस को बताया कि चार अगस्त को रात्रि आठ बजे जीरोमाइल से तेतरी से अपने घर के तरफ टेंपू से आ रहा था. जैसे ही मैं टेंपू से परमानंद झा के घर के पास एनएच 31 किनारे उतरा.
वहां बाइक पर सवार दो अपरधियों ने बोलबम का कपड़ा पहने हुआ था गोली चला दिया. मैं जान बचाकर भागते हुए घर जाकर पुलिस को सूचना दिया. नवगछिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच किया. पुलिस ने घटना स्थल पर से एक गोली एक खोखा बरामद किया है. मैं अपने लड़के की शादी मधेपुरा जिला के बिहारीगंज थाना के मधुकरचक में किया है.
अगले माह में 10 जुलाई को शादी किया गया है. पूर्व में लड़की के भाई तेतरी में शादी नहीं करने की धमकी देकर अपहरण कर मारपीट कर छोड़ा गया था. बाद में हमें भी धमकी दिया था. हमें आशंका हैं कि पुत्र के ससुराल वालों ने यह घटना को अंजाम दिया है. घटना के दूसरे दिन भी पुलिस स्थल पर पहुंच कर जांच किया.