अलीपुरद्वार (न्यूज़ एशिया) ঃ चाय बागान के अंदर एक मादा हाथी ने एक शावक को जन्म दिया. हथिनी ने अलीपुरद्वार जिले के मदारीहाट बीरपारा ब्लॉक के जॉयबीरपारा चाय बागान में शावक को जन्म दिया।बीती रात जंगली हाथियों का एक दल जॉयबीरपारा चाय बागान में घुस आया।
झुंड के सभी हाथी जंगल में चले गए, लेकिन एक मादा हाथी चाय बागान में ही रह गई। वहीँ पर मादा हाथी ने एक शावक को जन्म दिया। आज सुबह क्षेत्रवासियों की नजर हाथी और शावक पर पड़ी।
दलगांव रेंज के वन कर्मी और अधिकारी मौके पर पहुंचे और हथिनी और शावक को वापस जंगल में भेजने में कामयाब रहे।