कुचायकोट (गोपालगंज) गोपालपुर थाना क्षेत्र के बनकटा दुसाध टोली गांव में मंगलवार की शाम दो पक्षों में हो रही मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। लाठी, डंडे, ईंट-पत्थर से किए गए हमले में दारोगा समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान मौके पर मौजूद एक अन्य युवक की भी पिटाई कर घायल कर दिया गया तथा बाइक क्षतिग्रस्त कर दी गई। पुलिस टीम ने किसी तरह भागकर जान बचाई। इसके बाद अतिरिक्त बल के साथ पहुंची पुलिस ने घटना में शामिल दो महिलाओं समेत चार को गिरफ्तार किया। मामले में दारोगा के बयान पर 20 लोगों को नामजद कर 40-50 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है। बुधवार को भी सीएपीएफ टीम के साथ थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने गांव में सघन छापेमारी की। हालांकि किसी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।