बरही (हजारीबाग): हजारीबाग जिले के बरही के जियाडा औद्योगिक प्रक्षेत्र स्थित पवनपुत्र स्टील एंड एलॉय की इंडक्शन फर्नेस की भट्ठी में ब्लास्ट से दो मजदूरों की मौत हो गई। वहीं पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों मृतक यूपी यूपी के बलिया और आजमगढ़ के रहने वाले थे। मृतकों में जीतेंद्र कुमार बलिया के रसड़ा थाना के गढ़िया गांव निवासी मोहन प्रसाद के पुत्र थे, वहीं शैलेश यादव आजमगढ़ के पहाड़पुर निवासी उदय राज यादव के पुत्र थे। पुलिस ने हर्ष नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
ब्लास्ट में घायल लोगों में आजमगढ़ के हालपुर रस्ती निवासी रामदेव यादव, बिहार के गया के बहेराडीह निवासी शंकर यादव समेत बिहार के भोजपुर के नागेंद्र कुमार शामिल हैं। वहीं दो घायलों राजीव कुमार और राजेश कुमार के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है कि वे कहां के रहने वाले हैं।
हालांकि अस्पताल में पता बरही दर्ज कराया गया है। सूचना के अनुसार मंगलवार को फैक्ट्री की भट्टी नंबर तीन में अचानक जोरदार धमाका हुआ। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल लाया गया। हॉस्पिटल के सुपरिंटेंडेंट डॉ रजत चक्रवर्ती ने बताया कि जीतेंद्र कुमार ने इलाज के क्रम में ही दम तोड़ दिया।