भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया में भारत ने पिछले दो दौरों पर धमाकेदार प्रदर्शन किया है और सीरीज अपने नाम की है। हालांकि इस बार टीम में कई सीनियर खिलाड़ी मौजूद नहीं है और युवा खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है, हालांकि इस बार कागज पर भारतीय टीम थोड़ी हल्की नजर आ रही है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क का मानना है कि अगर आगामी सीरीज में विराट कोहली और ऋषभ पंत सबसे ज्यादा रन बनाते हैं तो भारत के पास सीरीज जीतने का मौका होगा।
उन्होंने कहा, ”विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड शानदार है। मुझे लगता है कि उनका रिकॉर्ड भारत से ज्यादा अच्छा यहां है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 13 टेस्ट में 6 शतक लगाए हैं। अगर भारत को सीरीज जीतना है, तो विराट कोहली को सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी होना होगा और ऋषभ पंत को उनके बाद।” कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 टेस्ट मैचों में 47.48 की औसत से 8 शतकों के साथ 2042 रन बनाए हैं। कोहली और अश्विन का यह पांचवां टेस्ट दौरा (2011.12, 14.15, 18.19, 20.21) है, जबकि बुमराह का तीसरा (2018 . 19 , 20.21) टेस्ट दौरा है।
ये भी पढ़े:हरभजन ने भारतीय फैंस को दे दी टेंशन, जानिए क्यों ऑस्ट्रेलिया को बताया मजबूत
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की हालिया टेस्ट सीरीज में लचर प्रदर्शन के बाद भारत के सीनियर बल्लेबाजों के ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की सीरीज में प्रदर्शन पर नजर रहेगी। न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से शिकस्त दी थी। रोहित ने इस साल 11 टेस्ट में 29.40 की औसत से 588 रन बनाए हैं, जबकि कोहली ने छह टेस्ट में 22.72 की औसत से सिर्फ 250 रन बनाये हैं।