बलिया यूपी बिहार की सीमा पर बलिया के भरौली तिराहा पर ट्रकों से होने वाली बसूली पर बड़ी कार्रवाई हुई है। पहले पुलिस के वरीय अधिकारियों की कार्रवाई में नरही थाने की कोरेटाडीह की पूरी पुलिस चौकी को निलंबित किया गया, वहीं रात में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मामले का संज्ञान लेने पर बलिया के एसपी देवरंजन वर्मा व एएसपी दुर्गा तिवारी को पद से हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया। सीओ कुम सुचित को निलखित कार दिया गया है। इससे पूर्व बुधवार रात डेढ़ बजे एडीजी वाराणसी जोन पीयूष मोडिया और डीआइजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण ने यहां छापेमारी की थी, जिसमें दो पुलिसक्रमी सहित 16 दलाल गिरफ्तार किए गए थे।
ट्रकों से अवैध वसूली की शिकायत पर एडीजी के नेतृत्व में बुधवार रात पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई थी और इतनी गोपनीय थी कि बलिया पुलिस को भी विश्वास में नहीं लिया गया। भरौली तिराहा नरही थानाक्षेत्र में आता है और इस चेकपोस्ट पर कोरंटाडीह चौकी के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगती थी। यहां से बिहार के बक्सर की ओर से आने या यूपी से बक्सर जाने वाले ट्रकों से अवैध वसूली की शिकायतें अधिकारियों को मिल रही थीं। इस प्वाइंट से ट्रकों में बालू, मिट्टी, पशुओं और कोयले आदि का परिवहन किया जाता है। शिकायतों की पुष्टि के लिए ही अधिकारी पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे थे। मध्य रात्रि रोज की तरह ट्रकों की लाइनें और यूपी-बिहार सीमा के भरौली चेकपोस्ट पर एडीजी और डीआइजी ने ट्रक पर सवार होकर आधी रात की छापेमारी
पुलिसकर्मी और दलाल वसूली में व्यस्त थे। इसी बीच एक ट्रक से जीय और टी शर्ट में दो व्यक्ति उतरते हैं। पुलिसकर्मियों और दलालों से अपना ट्रक निकालने के लिए भाव-ताव करते हैं। अचानक ही पुलिसकर्मियों और दलालों के होश उस समय उड़ आते हैं, जब उन्हें अहसास होता है कि उन्हें बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने ही घेर रखा है। पता चलता है कि जींस-टी शर्ट में पहुंचे व्यक्तियों में एक एडीजी वाराणसी पीयूष मोडिया हैं और दूसरे डीआइजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण। दोनों ही अधिकारी बक्सर से एक ट्रक में बैठकर वहां पहुंचे थे। अचानक ही हुई इस छापामारी से भगदड़ मचती है लेकिन दो पुलिसकर्मी और 16 दलाल पकड़ लिए जाते हैं।
छापेमारी के बाद एसओ पन्नेलाल, चौकी प्रभारी राजेश कुमार प्रभाकर व सात पुलिसकर्मियों समेत 23 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष व कोरंटाडीह चौकी के सभी आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया गया। जबकि वसूली में लिप्त रहे तीन पुलिसकर्मी विष्णु यादव, दीपक मिश्र व बलराम सिंह भाग निकले, जिनकी तलाश चल रही है। पुलिस ने मौके से 37,500 रुपये नकद और 14 बाइक के अलावा 25 मोबाइल भी बरामद किए।