खगड़िया: मानसी थाने के ख़िरनिया घाट पर रविवार की सुबह यात्रियों से भरी एक नाव डूब गई। इस घटना में नाव सवार दो लोग लापता हैं।
लापता लोगों में चौथम के खिरनिया गांव की 50 वर्षीया अमला देवी व बलकुंडा गांव के विशेश्वर सिंह का 15 वर्षीय पुत्र गोपाल कुमार शामिल हैं।
नाव पर 35 लोग सवार थे। सभी परवल तोड़ने अंबा बहियार जा रहे थे। ख़िरनिया घाट से नाव जैसे ही खुली बागमती नदी की तेज धारा में डूब गई।