जागरण संवाददाता, दरभंगा : सिपाही भर्ती परीक्षा पास कराने वाले गिरोह के दो आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के आधार पर जहानाबाद से धनंजय कुमार को हिरासत में लिया गया है। तीनों से सदर एसडीपीओ अमित कुमार पूछताछ कर रहे हैं। इस बीच पुलिस ने गिरोह में शामिल नौ लोगों को चिह्नित किया है। गिरोह का सरगना खगड़िया का अभिषेक कुमार मिल्टन है। उसके संबंध भर्ती बोर्ड से होने की बात कही जा रही है। वहीं बरामद 16 एडमिट कार्ड में 12 की पहचान की गई है। इस बाबत अवर निरीक्षक हरेंद्र यादव के बयान पर कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के मथनाहा निवासी शशिकांत सिंह उर्फ कमलदेव सिंह, हथौड़ी थाना क्षेत्र के अखतवारा निवासी दीपक कुमार सिंह, खगड़िया जिले के चोथमा थाने के नवादा निवासी मनोहर प्रसाद सिंह सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की साजिश रचने वाले साल्वर गैंग के दो शातिरों को डुमरांव पुलिस ने गुरुवार को रोहतास से गिरफ्तार किया है।
इससे पहले गिरोह के मास्टरमाइंड को कैमूर पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। उसी की निशानदेही पर दोनों शातिर पकड़े गए। इनमें रोहतास जिले के करगहर थाना के धनेज गांव निवासी रामकुमार पाल के पुत्र मंजीत पाल तथा मो. कासिम साह के पुत्र समीर के पुत्र अभिषेक कुमार मिल्टन, खगड़िया के राजीव कुमार, चुनचुन, सुदर्शन, शिवाजीनगर के लक्ष्मीजी, चंदन, बहेड़ी के युगेश मंडल को आरोपित किया गया है। वहीं होटल से मिले 16 एडमिट कार्ड में सिमरन कुमारी, विकाश कुमार बैठा, चंद्रशेखर कुमार, साह शामिल हैं। यह जानकारी डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने दी।
डीएसपी ने बताया कि इनका नेटवर्क बड़ा है। गैंग के सदस्य केवल पहले दिन की परीक्षा में ही नहीं बल्कि अन्य पांच दिनों की परीक्षाओं में भी अभ्यर्थियों की सेटिंग कर रहे थे। इससे पहले मंगलवार की रात शहर के एक होटल से कैमूर जिले के भभुआ थाना अंतर्गत रूईयां गांव के छोटेलाल चौरसिया उर्फ छोटू तथा मनिहारी के रौशन चौरसियां को पुलिस ने दबोचा था। निशांत कुमार, सन्नी कुमार, सुशांत कुमार, उदय कुमार, बबलू कुमार- एक, राजाबाबू मंडल, संतोष कुमार पासवान, बबलू कुमार-दो, चंदन कुमार की पहचान की गई है। बताते हैं कि बुधवार को गिरोह के सभी सदस्य दरभंगा जंक्शन के आसपास मौजूद थे।