छपरा (सारण ). ‘कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की सूचना पर बिहार एसटीएफ व मधवारा थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान चला कर सारण जिले के रूप रहीमपुर गांव में मिनी गन फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के पांच सदस्यों को हथियार बनाते हुए दबोचा है. पकड़े गये आरोपियों के नाम मोहम्मद चांद उर्फ डोमू, मोहम्मद साहिल आलम, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद परवेज आलम।
हैं. इसमें अखिलेश इस ठिकाने का मालिक है, जहां मिनी गन बनाने की फैक्टरी चल रही थी. अन्य सभी कारीगर हैं. गिरफ्तार कारीगर मुंगेर के हैं. एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक।
कुमार आशीद और अखिलेश कुमार कुशवाहा कोलकाता से कुछ हथियार डीलरों को आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ में पता चला कि वे सारण जिले में स्थित रूप रहीमपुर गांव में चल रहे मिनी गन फैक्टरी से इन हथियारों को लेकर आये हैं।