सिलीगुडी, लाइंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रो द्वारा विभिन्न बोर्ड में शहर और स्कूल का नाम रोशन करने वाले छात्रों का सम्मान किया गया। इस कड़ी में आज सिलीगुडी का नाम रोशन करने वाली छात्रा खुशी अग्रवाल, दृष्टि केजरीवाल,दीक्षा केजरीवाल,यश अग्रवाल, श्रेष्ठ पारख, दृष्टि सिंघानिया को उनके निवास पर जाकर सम्मानित किया गया। शाखा अध्यक्ष लायन नवीन डालमिया ने बताया कि विभिन्न बोर्ड द्वारा रिजल्ट घोषित किया जिसमें छात्रों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सिलीगुडी का नाम रोशन किया है। लायंस मेट्रो प्रत्येक वर्ष होनहार छात्रों का सम्मान कर उनके सुनहरे भविष्य की कामना करती है। घर घर जाकर सम्मान के इस कार्यक्रम में सचिव लायन मनोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन दीपक गर्ग, पूर्व शाखा अध्यक्ष लायन संजय केजरीवाल,लायन अशोक केजरीवाल उपस्थित रहे।