बिहार के हाजीपुर में रविवार देर रात बड़ा हादसा हुआ। यहां के जंदाहा रोड औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा चुहरमल स्थान के निकट हाई टेंशन तार की चपेट में डीजे आ गया। करंट लगने से आठ कांवड़ियों की मौत से कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि आधा दर्जन कांवड़िये गंभीर रूप से झुलस गए हैं। मौके पर अफरा-तफरी मची है।हाजीपुर-जंदाहा रोड पर रविवार की देर रात करीब 11:45 बजे म्यूजिक सिस्टम लगी (डीजे) ट्राली के बिजली के तार की चपेट में आने से आठ कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन झुलस गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
सुल्तानपुर गांव के सभी मृतक
औद्योगिक थाना क्षेत्र में यह घटना नाइपर गेट के निकट बाबा चौहरमल स्थान के पास हुई। जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने अस्पताल पहुंचकर घायल से घटना की जानकारी ली। सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने आठ कांवड़ियों की मौत की पुष्टि की है। सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है। सभी पास के सुल्तानपुर गांव के रहने वाले थे।