सिलीगुड़ी नगर निगम के द्वारा एसएफ रोड में फूड स्टॉल लगाने की योजना बनाई गई है। इसके लिए आज सिलीगुड़ी नगर निगम के कर्मचारी जगहों को चिन्हित करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन इस दौरान व्यवसायियों ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद मेयर गौतम देव खुद एसएफ रोड पहुंचे। मेयर ने व्यवसायियों से बात की। इस दौरान व्यवसायी ने उनको अपनी समस्याएं बतायी। साथ ही कुछ ने उनके सामने ही विरोध प्रदर्शन भी किया। मेयर ने ऐसेव्यवसायियों को बातचीत के लिए कॉर्पोरेशन में बुलाया। उन्होंने कहा कि व्यवसायियों को व्यवसाय में कोई समस्या नहीं हो, इसको ध्यान में रखकर स्टाल लगाए जाएंगे। मेयर ने बताया की फ़ूड स्टाल पेड़ों के किनारे और ट्रांसफार्मर के पास लगाए जाएंगे। कोई दुकान के सामने नहीं होगी, लेकिन इसके बावजूद व्यवसायी इसके लिए तैयार नहीं दिखे। उनकी मांग है कि वे अपनी दुकानों के सामने स्टाल नहीं लगने देंगे। गौतम बनर्जी और रतन दास आदि व्यवसायियों ने कहा कि वे लोग बरसों से व्यवसाय करते आ रहे हैं लेकिन अगर उनके दुकान के सामने स्टाल लगाए जाएंगे तो उनके व्यवसाय प्रभावित होगा इसको वे कतई स्वीकार नहीं कर सकते हैं।