•घरों के आसपास अथवा खाली जमीन पर पानी न भरने के लिए नगर निगम सजग
- शहर के विभिन्न स्थानों पर डेंगू के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूक
सिलीगुड़ीः डेंगू के रोकथाम के प्रति नगर निगम काफी सजग और चौकसी बरत रहा है,खुले हुए कुंओं को जाल से ढंका जा रहा है। इसके साथ ही इस बात का विशेष ख्याल रखा जा रहा है कि कहीं भी बारिश का पानी ना भरने पाए।नगर निगम की ओर से खाली पड़ी जमीनों की विशेष निगरानी की जा रही है ताकि वहां पानी न भरने पाए क्यों कि जहां पर पानी अथवा गंदगी भरी होती है वहीं पर डेंगू के कीटाणु उत्पन्न होते हैं। इसीलिए सफाई के प्रति विशेष ध्यान दिया जा रहा है क्यों कि बारिश का पानी जहां पर भरता है वहीं पर डेंगू के कीटाणु उत्पन्न होते हैं। इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर विभिन्न ढंग से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत ही नगर निगम के बोरो नंबर तीन के अलग-अलग वार्डों में खाली कुएं को जाल से बंद किया गया है। बीते तीन दिनों से वार्ड नंबर 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23 नंबर वार्ड में नगर निगम के कर्मचारियों ने कई खाली पड़े कुएं को जाल लगाकर बंद भी किया है। बोरो चेयरमैन मिली सिन्हा ने कहा कि डेंगू रोकथाम के लिए इस प्रकार का अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कही पर भी कोई खाली पड़ी जमीन में किसी को भी कचरा फेंकने पर सख्ती से रोक दिया गया है, इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि कहीं पर भी किसी तरह का पानी न भर सके। खाली पड़े कुओं को जाल से ढंकने का कार्य भी हो रहा है। जिससे इसमें होने वाले मच्छर बाहर न आएं और बीमारी से बचा जा सके। कई दूसरे वार्डों में नगर निगम की ओर से इसी तरह का अभियान चलाया जा रहा है।