Chetak EV का नया एडिशन लॉन्च, फीचर्स में जबरदस्त इजाफा, चेक डिटेलबजाज ऑटो की नजरें भारत की इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट पर है. चेतक ईवी के जरिये कंपनी ने टू-व्हीलर ईवी सेक्टर में काफी नाम कमाया है. अब बजाज ने अपने सबसे किफायती एडिशन, चेतक 2901 को लॉन्च कर अपने लाइन-अप का विस्तार किया है. 2901 चेतक एडिशन पांच कलर ऑप्शन- रेड, वाइट, ब्लैक, लेमन येलो और ब्लू में उपलब्ध होगा.
बजाज ने इस नए वेरिएंट का डिज़ाइन मौजूदा चेतक लाइनअप जैसा ही रखा है. ग्राहक नए चेतक 2901 को कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं चेतक 2901 सीरीज में ARAl द्वारा 123 किमी की रेंज देने के लिए रेटेड 2.88 kWh बैटरी पैक है.1 लाख रुपये से कम कीमत वाले क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत अग्रेसिव रखी गई है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इसमें फीचर्स की कमी है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कलर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. इसके अलावा, जो ग्राहक फीचर्स को छोड़ना नहीं चाहते हैं बता दें कि चेतक ईवी वर्तमान में भारतीय बाजार में एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो मेटल बॉडी के साथ आता है.