पटना : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओवादी) के स्पेशल एरिया सदस्य उदय जी उर्फ राजेश कुमार सिन्हा को गया के सुदूर इलाके से गिरफ्तार किया है।
माओवादी को शत्र अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम और यूएपीए अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। एनआईए ने वर्ष 2021 में माओवादी परशुराम सिंह उर्फ नंदलाल के पास से हथियारों और गोला-बारूद के अलावा हथियारों और विस्फोटकों के निर्माण में उपयोग किए जाने वाले कई उपकरण आदि बरामद किये गये’
■ हथियार और विस्फोटक सामग्री निर्माण में मदद करने का आरोप
थे। एजेंसी ने इस संबंध में मामला दर्ज किया था। उदयजी ने परशुराम सिंह को दानापुर में हैंड ग्रेनेड के निर्माण के लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इन हैंड ग्रेनेड को यहां तैयार कर बूढ़ा पहाड़ में नक्सली जत्थे को सप्लाई किया जाता था। जांच में भाकपा (माओवादी) को विस्फोटक सामग्री की आपूर्ति करने की साजिश का खुलासा हुआ था। दिसंबर 2021 में एनआईए ने पांच आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था।