एनएसडीसी ने ओपन ईडीएक्स प्लेटफॉर्म को अपग्रेड करने के लिए एक्सिम कोलैबोरेटिव के साथ सहयोग किया, जिससे कौशल विकास पहल को बढ़ावा मिलेगा

राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) ने देश भर में कम आय-वर्ग के परिवारों की महिलाओं एवं युवाओं को कौशल विकास के साथ सशक्त बनाने के लिए पेपल (PayPal)  के साथ साझेदारी की है। पेपल के सीएसआर प्रोग्राम के तहत, दोनों संगठनों ने भारत के बीएफएसआई (बैंकिंग, फाइनैंशियल सर्विसेज़ एव इंश्योरेन्स) सेक्टर को ध्यान में रखते हुए एक व्यापक कौशल विकास पहल के उद्घाटन के लिए समझौता ज्ञापन किया है।  एनएसडीसी के वाईस प्रेज़ीडेन्ट डॉ ऋषिकेश पटंकर और पेपल में ग्लोबल चीफ़ टेक्नोलॉजी ऑफिसर श्रीनी वेंकटेसन ने शुक्रवार को दोनों संगठनों के वरिष्ठ सदस्यों की मौजूदगी में इस समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया।  इस साझेदारी का मुख्य उद्देश्य कम आयवर्ग के हज़ारों युवाओं (महिलाओं सहित) को कौशल विकास के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। उम्मीदवारों को कौशल विकास, सॉफ्ट स्किल्स एवं व्यक्तिगत विकास प्रशिक्षण के माध्यम से रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। यह प्रशिक्षण युवाओं को नौकरी के लिए तैयार करेगा।

इस अवसर पर डॉ ऋषिकेश पटंकर ने कहा, ‘‘एनएसडीसी में हम युवाओं को रोज़गार के लिए ज़रूरी कौशल के साथ तैयार करना चाहते हैं। यह साझेदारी देश की महिलाओं एवं युवाओं के सशक्तीकरण की दिशा में बड़ा कदम है, जो देश की प्रगति एवं विकास में मुख्य योगदान देने की क्षमता रखते हैं। फाइनैंशियल सेक्टर में उद्योग जगत के अनुकूल कौशल प्रदान कर हम उन्हें करियर एवं उद्यमिता के नए अवसरों के लिए तैयार करते हैं।’’ समझौता ज्ञापन के तहत उम्मीदवारों को नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के अनुरूप विशेष प्रशिक्षण प्रोग्राम उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्हें फिनटेक डोमेन जैसे बैंकअश्योरेन्स रिलेशनशिप एसोसिएट, कस्टमर सर्विस एसोसिएट-फाइनैंशियल सर्विसेज़, सेल्स एसोसिएट- डायरेक्ट चैनल, एमआईएस एनालिस्ट-फाइनैंशियल सर्विसेज़, जीएसटी असिस्टेन्ट एवं अकाउन्ट असिस्टेन्ट- में 420-480 घण्टे का प्रशिक्षण दिया जाएगा।  उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण पाने के बाद वे इस सेक्टर में अच्छी नौकरी पा सकेंगे या अपना खुद का काम शुरू कर सकेंगे।’’ 

वी. चन्द्रमौलीस्वरन, वाईस प्रेज़ीडेन्ट, पेपल इंडिया ग्लोबल टेक्नोलॉजी सेंटर ने कहा, ‘‘इस अनूठी पहल के लिए एनएसडीसी के साथ साझेदारी करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, जो भारत सरकार के कौशल भारत मिशन को सहयोग प्रदान करेगी। एनएसडीसी के साथ साझेदारी में हम देश के युवाओं एवं महिलाओं को ज़रूरी कौशल और आर्थिक अवसर प्रदान करेंगे, ताकि वे देश के विकास की कहानी में योगदान दे सकें।’एनएसडीसी देश के विभिन्न ज़िलों चेन्नई (तमिलनाडु), पटना (बिहार), हैदराबाद (तेलंगाना), सूरत (गुजरात), इंदौर (मध्य प्रदेश), बैंगलुरू (कर्नाटक), मुंबई (महाराष्ट्र) और रांची (झारखण्ड) में इस परियोजना को लागू करेगा। 11 मार्च 2025 को उम्मीदवार इन ज़िलों में प्रशिक्षण पा रहे हैं।  एनएसडीसी अपने व्यापक नेटवर्क के ज़रिए उम्मीदवारों को नौकरी हासिल करने में भी मदद करेगा। यह सुनिश्चित करेगा कि कम से कम 70 फीसदी उम्मीदवार नौकरी मेलों और इंटरव्यू में हिस्सा लें। ये प्रोग्राम उन्हें अपना खुद का काम करने में भी सक्षम बनाएंगे। कुल मिलाकरक यह साझेदारी बीएफएसआई सेक्टर में कौशल संबंधी खामियों को दूर कर इस सेक्टर में करियर बनाने का युवाओं का सपना साकार करने में कारगर साबित होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *