मालदा : मालदा जिले के कालियाचक 3 नंबर ब्लॉक के वैष्णवनगर थाने के भारत-बांग्लादेश सीमा के कुम्भीरा पुलिस चौकी की पुलिस ने 20 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किया है. इनमें से 500 रुपये के नोट की कीमत 19 लाख रुपये और 200 रुपये के नोट की कीमत 1 लाख रुपये है।
इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गुप्त सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने खोसलापारा में रूबेल सेख के घर के पास तलाशी अभियान चलाया और यह भारी मात्रा में जाली रकम बरामद की।
ज्ञात हो कि वैष्णवनगर थाने के खोसलापाड़ा का रुबेल सेकह उस इलाके का कुख्यात अपराधी है। पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद उससे पूछताछ की गई और मात्रा में नकली नोट बरामद किया गया। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है उसने जले नोट कहा से लाये थे और इसे कहां पहुंचना था।