रिहायशी इलाके में गैंडा निकलने से फैली दहशत 

अलीपुरद्वार : रिहायशी इलाके में गैंडा को  विचरण करता देख पूरे इलाके में दहशत फैल गई। जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान एक सींग वाले गैंडे के लिए प्रसिद्ध है। सोमवार सुबह एक पूर्ण विकसित गैंडा जलदापाड़ा जंगल से निकलकर गांव में घुस आया। यह घटना अलीपुरद्वार जिले के ब्लॉक नंबर एक अंतर्गत पाटिलखावा ग्राम पंचायत के सिमलाबाड़ी इलाके में हुई।

अलीपुरद्वार जिले के जलदापारा राष्ट्रीय उद्यान से गैंडे के इलाके में आने से स्थानीय निवासी घबरा गए। बाद में चिलपाटा रेंज के वनकर्मियों को सूचना दी, खबर पाकर चिलपाटा रेंज के वनकर्मी मौके पर आये। गैंडे ने गांव में एक सुपारी के बगीचे में शरण ली थी। वनकर्मियों ने उसे वहां से जंगल में लौटाने का प्रयास किया।

गैंडे को जंगल में लौटाने के लिए वन विभाग के पालतू कुंकी हाथी को लाया गया. वन विभाग का अनुमान है कि गैंडा चिलपाटा या जलदापाड़ा से आया है. स्थानीय लोगों को गैंडा के जंगल में चले जाने से राहत मिली है। गौरतलब है कि इससे पहले भी एक गैंडा नियमित रूप से इलाके में आता था और मक्के के खेतों को चट कर जाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *