घर-घर जाकर बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के मतदान में सहयोग कर रहे हैं अर्द्धसैनिक बल के जवान

लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान में आठ दिन बचे हैं। जैसे-जैसे मतदान का दिन नजदीक आ रहा है,राजनीतिक पार्टियों का चुनाव प्रचार तेज हो रहां है। दूसरी तरफ जलपाईगुड़ी शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक केंद्रीय बलों के बूटों की आवाज गूंज भी बढ़ती जा रही है।

 एक तरफ केंद्रीय सेना के तरफ से रूट मार्च किया जा रहा है, तो दूसरी तरफ केंद्रीय सेना के जवान घर-घर जाकर मतदान कार्यक्रम में भी हिस्सा ले रहे हैं। आपको बता दें कि चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार बुजुर्ग एवं  दिव्यांग मतदाताओं का वोट उनके घर पर जाकर लिया जा रहा है। बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग काफी उत्साहित दिख रहे हैं।

बुधवार को जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक में घर-घर मतदान कार्यक्रम जारी रहेगा। इससे पहले सुबह करीब आठ बजे सेंट्रल आर्मी के जवान सदर बीडीओ कार्यालय पर एकत्र हुए और  वहां से वह चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ गांव-गांव जाकर मतदान प्रक्रिया में सहयोग करेंगे। शेख अब्दुल रऊफ नामक केंद्रीय सेना के जवान ने कहा कि जलपाईगुड़ी में सब कुछ शांतिपूर्ण तरीके चल रहा है।  अभी तक अशांति की कोई रिपोर्ट नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *