भागलपुर, कोसी नदी के जलस्तर में उतार चढ़ाव से सुपौल, सहरसा, खगड़िया आदि जिलों में कटाव तेज होने लगा है। जलस्तर बढ़ने सहरसा के नवहट्टा, महिषी, सिमरी बख्तियारपुर व सलखुआ में कोसी के जलस्तर में वृद्धि होने से तटबंध के भीतर निचले इलाके में पानी प्रवेश करने लगा है, जबकि सुपौल और खगड़िया जिले में कटाव तेज हो गया। पूर्णिया जिले में परमान और महानंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। वहीं खगड़िया जिले में कोसी व बागमती नदी के जलस्तर में लगातार पांचवें दिन भी बुधवार को उफान जारी रहा।