अवैध पार्किंग और अतिक्रमण हटाने के लिए कोलकाता पुलिस और नगर निगम की टीम शुक्रवार को भी सक्रिय नजर आई। निगम और पुलिस की संयुक्त बैठक में कोलकाता पुलिस की तरफ से निगम से यह जानकारी मांगी गई है जिसमें यह पता चल पाएं कि शहर के किन किन जगहों पर कितने गाडिय़ों के पार्किंग करने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा, पुलिस ने शुक्रवार को महानगर के कई जगहों से अवैध तरीके से फुटपाथ पर खड़े गाडिय़ों को अपने कब्जे में ले लिया है।
पुलिस मुख्य तौर पर यह देख रही है कि अवैध पार्किंग शहर के किस जगहों पर की जा रही है और दो लाइन पार्किंग कहां-कहां हो रही है। पुलिस ने कई गाडिय़ों को जब्त कर उनके मालिकों को मैसेज कर बता रही है कि उनकी गाड़ी को अवैध पार्किंग के कारण जब्त किया गया है और इसके लिए जुर्माना भरने को कहा गया है। कोलकाता पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों ने सार्वजनिक स्थानों और फुटपाथों के अतिक्रमण पर एक सर्वेक्षण किया। इस सर्वे में यह डाटा हासिल की जा रही है कि हौकर्स कितने दिनों से अपना डाला लगा रहे है और उनके पास लाइसेंस है या नही। दुकानदारों को फुटपाथ के एक तिहाई तक ही अपने सामानों को रखना है। वो दुकान के ऊपर बांस, रस्सी नहीं लगा सकते है। इसके अलावा, दुकानदारों के बारे में भी जानकारी ली जा रही है। यह कोलकाता पुलिस और निगम संयुक्त रूप से काम कर रही है।