कूचबिहार (न्यूज़ एशिया )ঃ जन्माष्टमी के अवसर पर आज विश्व हिंदू परिषद की ओर कूचबिहार शहर में नगर परिक्रमा शोभयात्रा निकाली गयी।
शोभयात्रा कूचबिहार के जेनकिंस मोड़ से शुरू हुई जो कूचबिहार शहर की विभिन्न सड़कों की परिक्रमा की और फिर जेनकिंस मोड़ में आकर समाप्त हुयी।
नगर परिक्रमा शोभयात्रा में विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों के अलावा कूचबिहार दक्षिण विधानसभा के विधायक निखिल रंजन दे, कूचबिहार जिला भाजपा महासचिव विराज बसु सहित अन्य लोगों ने भी हिस्सा लिया ।