आज अक्षय तृतीया का पर्व है। हिंदू धर्म में इस त्योहार का विशेष महत्व होता है। अक्षय तृतीया को आखा तीज के नाम से जाना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष यह पावन पर्व वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। अक्षय जिसका मतलब होता है कि जिसका कभी क्षय न हो। अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा उपासना करने से जीवन में सुख-समृद्धि और धन-वैभव की प्राप्ति होती है।इसलिए आज अक्षय तृतीया के दिन जलपाईगुड़ी केविभिन्न दुकानों और प्रतिष्ठानों में मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा की जा रही हैं शुक्रवार सुबह से ही जलपाईगुड़ी के विभिन्न दुकानों के साथ घरों में गणेश पूजा हो रही है हैं।शहर की दुकानों में सुबह से ही पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना का दौर जारी है। इसके अलावा मदिरा में भी पूजा पाठ चल रहा है। गृहस्थ भी पूरी श्रद्धा के साथ पूजा कर रहे हैं।