पूर्णिया विवि के सुरक्षित नहीं छात्रों का डाटा, वेबसाइट होना चिंता का विषय : छात्र नेता छात्र राजद के जिला अध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने कहा कि वेबसाइट की सुरक्षा में लापरवाही बरती गई, जिस कारण वेबसाइट पर अटैक हुआ। हैकर्स ने वेबसाइट हैक कर दो मिनट 28 सेकेंड का वाइस मैसेज भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर डाला है। विश्वविद्यालय द्वारा वेबसाइट पर लाखों का खर्च करने के पश्चात भी हमेशा से समस्याएं आती हैं। बिस्मिल ने कुलपति राजनाथ यादव से मांग की है कि इसकी उच्च जांच हो और और विश्वविद्यालय द्वारा एफआईआर कराया जाए। बिस्मिल ने चिंता जताते हुए बताएं कि छात्र-छात्राओं के डाटा का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है जो कि काफी घातक साबित हो सकता है। इसी तरह छात्र नेता सौरभ कुमार ने कहा कि वेबसाइट हैक होना पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन पर सवाल खड़े करता है। इस पर ध्यान देना चाहिए। भास्कर न्यूज । पूर्णिया पूर्णिया विश्वविद्यालय की वेबसाइट को रविवार दोपहर बाद साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया। लगभग 2 घंटों तक वेबसाइट हैक रहा। जानकारी मिलते ही पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं वेबसाइट की निगरानी करने वाले अधिकारियों के होश उड़ गए। आनन-फानन में वेबसाइट को बंद कर दिया गया, लेकिन जब पुन: खोला गया तो फिर साइबर अपराधियों ने इस पर अटैक किया। इसके बाद बेवसाइट को बंद कर मेंटनेंस में दे दिया गया है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट को साइबर अपराधियों द्वारा हैक कर लिया गया था, जिसे बंद कर मेंटेनेंस के लिए दिया गया है। रविवार दोपहर को जब कुछ छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय की वेबसाइट को खोलने का प्रयास किया तो उन्हें वेबसाइट हैक मिला। वेबसाइट पर मुस्लिम हैकर फ्रॉम मलेशिया का मैसेज दिख रहा था। पूर्णिया विवि के वेबसाइट पर दिखता अन्य फोटो