गुरुदेव के नाम से विख्यात कवि लेखक संगीतकार एवं बहुआयामी व्यक्तित्व के स्वामी तथा राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ के रचयिता और भारत के पहले नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती सिलीगुड़ी में विभिन्न काय्रक्रमों के माध्यम से मनाई जा रही है। इसी कड़ी में सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से भी नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती मनाई जा रही है। सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव सहित अन्य ने आज बाघाजतिन पार्क में रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है। सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने विश्व कवि ने साहित्य, शिक्षा, संगीत, कला, रंगमंच और शिक्षा के क्षेत्र में अपनी बहुमुखी प्रतिभा से वह स्थान प्राप्त किया है जो विरले ही प्राप्त कर पाते हैं। अपने मानवतावादी दृष्टिकोण के चलते रवींद्र बाबू को विश्व कवि का दर्जा दिया गया है।उन्होंने ने सभी ने उनके आदर्शों पर चलने का अनुरोध किया।।