गोपालगंज के चार कोचिंग में छापे पेपर लीक कराने की फिराक में थे, कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही

पदमा, गोपालगंज में परीक्षा का पेपर उपलब्ध कराने के नाम पर परीक्षार्थियों से 50 हजार से एक लाख रुपए की ठगी कर रहे छह आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पता चला है कि ये लोग सिपाही भर्ती के किसी परीक्षा केन्द्र से पेपर लीक कराने की फिराक में थे। पेपर उपलब्ध कराने के बाद रुपये के भुगतान की परीक्षार्थियों से डील की थी। पुलिस पूरे रैकेट को खंगालने में जुटी है। एफमेश के क्रम में चार कोचिंग संस्थाओं में थी पुलिस ने छापेमारी की। कई सांदण्डों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसपी ने बताया कि उगी की रविवार को दानापुर डीएवी स्कूल परीक्षा केंद्र सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी के लिए टीम गठित की गई थी।

उधर, मोतिहारी के गोपाल साह उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर हस्ताक्षर और एडमिट कार्ड से फोटो मिलान के दौरान पर अभ्यर्थियों की जांच करते पदाधिकारी। राकेश कुमार को वीक्षक ने पकड़ लिया। वह पटना का रहनेवाला है। केंद्राधीक्षक शशि गुप्ता ने बताया कि फर्जी अभ्यर्थी समस्तीपुर के अभ्यर्थी बमबम झा की जगह परीक्षा दे रहा था। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रहीहै।

संदिग्ध युवक से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है। मामले में नगर थाने में एफआईआर दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही, वहां कहां रुका था व उसके साथ और कौन लोग इसमें शामिल हैं, सभी का पता लगाया जा रहा है। अन्य केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही। केंद्रीय चयन पर्षद के मुताबिक, तीसरे चरण की लिखित परीक्षा के लिए 2 लाख 97 हजार 915 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र निर्गत किया गया था। इसमें 2 लाख 37 हजार 247 अभ्यर्थियों ने ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था। इसमें अभ्यर्थियों की उपस्थिति 67 प्रतिशत रही। अभ्यर्थियों की जांच बॉयोमेट्रिक विधि से हुई। फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई गई। परीक्षा कदाचार मुक्त कराने और हर चीज पर बारीकी से नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम बना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *