सिलीगुड़ी में श्रद्धापूर्णक मनाई गई क्रांतिकारी दिनेश चन्द्र गुप्त की जयंती , मेयर ने दी श्रद्धांजलि 

सिलीगुड़ी :  क्रन्तिकारी दिनेश चन्द्र गुप्ता का आगमन दिवस आज श्रद्धापूर्वक मनाया गया. इस क्रांतिकारी का जन्म 6 दिसंबर 1911 को हुआ था। देश की खातिर 7 जुलाई 1931 को 20 वर्ष की आयु में वे शहीद हो गये।दिनेश गुप्ता एक प्रसिद्ध बंगाली क्रांतिकारी थे जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया था। उन्होंने ढाका और मेदिनीपुर में क्रांतिकारी संगठन बनाये। उनके संगठन ने मेदिनीपुर में लगातार तीन जिला मजिस्ट्रेटों की हत्या कर दी, 8 दिसंबर 1930 को क्रांतिकारी विनय बोस के नेतृत्व में, उन्होंने और बादल गुप्ता ने कलकत्ता में राइटर्स बिल्डिंग पर छापा मारा और तानाशाह इंस्पेक्टर जनरल सिम्पसन की हत्या कर दी।

राइटर्स बिल्डिंग की लॉबी में पुलिस के साथ झड़प में कई उच्च पदस्थ यूरोपीय कर्मचारी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। फिर उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की। अन्य दो क्रांतिकारी, विनय  और बादल आत्महत्या करने में सफल रहे, लेकिन पुलिस मरते हुए दिनेश को बचाने में सफल रही। मुक़दमे में उन्हें मौत की सज़ा सुनाई गई. अपनी मृत्यु से पहले उन्होंने जेल में बैठकर कुछ पत्र लिखे।

ये पत्र भारत के क्रांतिकारी इतिहास के महत्वपूर्ण दस्तावेज़ हैं और साहित्यिक दृष्टि से भी अत्यंत मूल्यवान हैं।सिलीगुड़ी नगर निगम ने शुक्रवार को महान क्रांतिकारी दिनेश चंद गुप्ता की 113वीं जयंती मनाई। इस मौके पर मेयर गौतम देव ने  जलपाइमोड  स्थित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर बोरो नंबर 4 के चेयरमैन जयंत साहा समेत नगर निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *