उत्तर दिनाजपुर जिले के चाकुलिया ब्लॉक के लालगंज इलाके में सोमवार की देर रात करीब 20 डकैतों के दल ने एक स्वर्ण व्यवसायी के घर में घुस कर भारी लूटपाट की थी। इस घटना के दो दिन बाद बुधवार की रात चाकुलिया ब्लॉक के जनताहाट बाजीशहर इलाके के चंचल्या इलाके में रहवे वाले दवा व्यवसायी परितोष दास के घर दुस्साहसिक डकैती हुई है।
मालूम हो कि परितोष बाबू और उनका परिवार रात में खाना खाने के बाद सो गये. देर रात 20 लुटेरों की टोली खिड़की तोड़ कर बांस की सीढ़ियों के रास्ते परितोष के घर में घुस गयी। घर में घुसने के बाद परितोष की पत्नी को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया।
इसके बाद परितोष को धारदार हथियार दिखाया और घर में लूटपाट शुरू कर दी। घर के कीमती सामान लेकर डकैत फरार हो गए बाद में जब स्थानीय लोगों ने आकर पुलिस को बुलाया तो पुलिस मौके पर आई। पुलिस मामले के जांच में जुट गयी है। मगर एक के बाद एक ऐसी घटनाओं से स्थानीय लोग डरे हुए हैं। चाकुलिया थाने की पुलिस दोनों डैकती घटना की जांच कर रही है।