रेलवे में दुर्घटनों का दौर जारी, अब रांगापानी में पटरी से उतरी मालगाड़ी

सिलीगुड़ी (न्यूज़ एशिया ) :” रंगापानी में एक और ट्रेन हादसा सामने आया है . यहां पटरी से एक मालगाड़ी उतर गई है. रेलवे सूत्रों के मुताबिक ट्रेन बुधवार को रंगापानी स्थित नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड के शेड में जा रही थी. मालगाड़ी टैंकर ईंधन लेकर जा रही थी.  तभी मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. इसके चलते रंगापानी रेल फाटक बंद कर दिया गया है।

पटरी से उतरे डिब्बों की मरम्मत का काम जारी है. पिछले महीने जून में सियालदा-अगरतला कंचनजंगा एक्सप्रेस रंगपानी के पास भयानक हादसे का शिकार हो गई थी। इसमें 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।  अभी इस हादसे का घाव पूरी तरह भरा भी नहीं है कि इस बीच डेढ़ महीने के भीतर फिर हादसा सामने आया है। 

बता दें कि मंगलवार को झारखंड के चक्रधरपुर में हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। इसलिए लोगों के द्वारा भी इस बात की जांच की मांग की जा है कि बार-बार ट्रेन बेपटरी क्यों हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *